April 2, 2024
कान्यकुब्ज विकास समिति से साहित्यकार केशव सम्मानित
बिलासपुर. नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के होली मिलन में 30 मार्च की शाम साहित्यकार/पत्रकार केशव शुक्ला का शाल,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला, समिति के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, विशिष्ट अतिथि समाज के संरक्षक रामप्रसाद शुक्ला,देवी प्रसाद शुक्ला,हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता आशीष शुक्ला आदि प्रमुख जन मौजूद थे।समाज के 75 वर्षीय लोगों का भी सम्मान हुआ।संचालन अनिल तिवारी ने किया।
