January 15, 2025

रावत नाच महोत्सव समिति की छात्रवृत्ति : 31 तक आवेदन

बिलासपुर. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यदुवंशी प्रतिभावान विद्यार्थियों को नगद छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा।इसके लिए 31 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित की गई है।
यह जानकारी देते रावत नाच महोत्सव समिति के संयोजक डॉ. कालीचरण यादव जी ने बताया, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी सामान्य पाठ्यक्रम (12 वीं )व हाई स्कूल (10 वीं) की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बिलासपुर जिला पुरानी सीमा कोरबा,जांजगीर,चांपा,लोरमी, पंडरिया,मुंगेली,कोटा,पेंड्रा आदि क्षेत्र के यादव छात्र-छात्राओं अलग-अलग विद्यार्थियों को क्रमशः पांच हजार एवं तीन हजार की राशि नगद छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान की जाएगी।
उपरोक्त छात्रवृत्ति के अतिरिक्त रावत नाच गोल(दल)से संबद्ध परिवारों के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं के लिए भी अलग से छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है जिसमें इस वर्ष पांच छात्र एवं पांच छात्राओं को 38 हजार रुपये की राशि नगद प्रदान की जाएगी।इससे संबंधित सूचना एवं आवेदन पत्र का प्रारूप गोल के मुखिया को डाक द्वारा भेजी गई है। छात्र-छात्राएं मुखिया से फार्म की फोटोकॉपी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
इन छात्रवृत्तिओं के लिए सत्र 2023-24 की बोर्ड परिकक्षाओं में उत्तीर्ण यादव छात्र-छात्राएं अपना आवेदन सीधे अथवा अपने पालकों के माध्यम से सादे कागज में अपना पूर्ण विवरण अंकसूची की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न कर 31 अगस्त 2024 तक डॉ.काली चरण यादव संयोजक रावत नाच महोत्सव समिति बनियापारा जूना बिलासपुर(छत्तीसगढ़)के पते पर भेज सकते हैं।
अंतिम समय तक प्राप्त समस्त आवेदन पर विचार कर निर्णय लेने के लिए एक समिति है।डॉ. रामगोपाल यादव डी. पी.विप्र महाविद्यालय के पूर्व ग्रँथपाल इस समिति के अध्यक्ष एवं डॉ. कालीचरण यादव संयोजक हैं।श्री रामनारायण यादव (बाबूराव), माखनलाल यादव,मनीराम यादव, रामकुमार यादव,रामचरण यादव, उमेश यादव,सुशील कुमार यादव एवं श्री संतोष कुमार यादव समिति के सदस्य हैं।
रावत नाच महोत्सव समिति द्वारा यादव समाज के प्रतिभावान छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का यह 26 वां वर्ष है।इस वर्ष दोनों छात्रवृत्तियों में 20 छात्र-छात्राओं को लगभग 76 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी।हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में पुराना जिला बिलासपुर सीमा के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले यादव छात्रों को शाल,श्रीफल, प्रमाण पत्र के साथ क्रमश पांच व तीन हजार रुपये की नगद राशि भेंट कर सम्मानित करने की पृथक व्यवस्था है।
नोट-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा अन्य बोर्ड एवं व्यावसायिक परीक्षा से उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं इसमें शामिल नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बस्तर, सरगुजा में आदिवासी मलेरिया, डायरिया से मर रहे है – कांग्रेस
Next post 2 साल के बच्चे को ब्रेन सर्जरी की जरूरत मुख्यमंत्री ने कहा अच्छा इलाज करेंगे
error: Content is protected !!