पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण पर भारत ने जताया विरोध, PAK उच्चायोग का अधिकारी तलब

नई दिल्ली. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग लड़कियों के अपहरण पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (17 जनवरी) को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया है. विदेश मंत्रालय ने लड़कियों के अपहरण के मामलों पर पाकिस्तानी अधिकारी के सामने गंभीर चिंता जाहिर की है.

इस्लामाबाद के सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से संबंधित दो नाबालिग लड़कियों शांति मेघवाल और सरमी मेघवाल का 14 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था. वे सिंध, पाकिस्तान के उमर गांव की रहने वाली हैं. इसके अलावा एक अन्य घटना में हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाली नाबालिग लड़की महक का 15 जनवरी को सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले से अपहरण कर लिया गया था.भारत की ओर से इन घटनाओं की कड़ी निंदा की गई है, और लड़कियों को उनके परिवारों तक तत्काल सुरक्षित वापस लाने के लिए कहा गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!