April 27, 2024

संघ में पहनी जाती है ड्रेस, लेकिन RSS कोई सैन्य संगठन नहीं : मोहन भागवत

ग्वालियर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने एक बार फिर विपक्षियों को संघ का महत्व समझाने की कोशिश की है. मोहन भागवत ने कहा कि संघ कोई सैन्य संगठन नहीं है, बल्कि पारिवारिक माहौल वाला एक समूह है.

‘संघ कोई सैन्य संगठन नहीं’

मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) रविवार को ग्वालियर में संघ के मध्य भारत प्रांत के म्यूजिकल बैंड के समापन शिविर को संबोधित कर रहे थे. मोहन भागवत ने कहा, ‘संघ में संगीत कार्यक्रम होते हैं तो यह कोई संगीत शाला नहीं है और न ही कोई व्यायामशाला या मार्शल आर्ट क्लब है. संघ में गणवेश पहनी जाती है तो यह कोई सैन्य संगठन नहीं है. संघ तो कुटुंब निर्माण करने वाली संस्था है. ’

‘समाज बदलेगा तो देश बदलेगा’

उन्होंने कहा कि संगीत, बौद्धिक जैसे कार्यक्रम मनुष्य की गुणवत्ता बढ़ाते हैं. जब समाज ठीक रहेगा तो देश बदलेगा और यदि देश का भाग्य बदलना है तो गुणवत्ता वाला समाज बनाना होगा. संघ यही काम कर रहा है, इसके लिए समाज का विश्वास होना जरूरी है. RSS प्रमुख ने कहा कि भले ही भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है लेकिन देश को कुप्रबंधन और लूट से हुए नुकसान की भरपाई करने की जरूरत है और यह काम समाज का है.

उन्होंने कहा, ‘हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन इसके लिए संघर्ष 1857 में शुरू हुआ था. एक विचार प्रबल हुआ कि हम अपने घर में एक विदेशी शक्ति से हार गए और चीजों को सीधा करने के प्रयास शुरू किए गए. एक निरंतर राजनीतिक और सामाजिक सुधार कार्य हुआ और हमें स्वतंत्रता मिली.’

‘आम लोगों को ही लाना होगा बदलाव’

उन्होंने कहा कि यदि देश को बनाना है तो अभी और प्रयास करने होंगे. अव्यवस्थाओं और लूट के कारण देश का जो नुकसान हुआ है, उसको ठीक करने में अभी 10-20 वर्ष और लगेंगे. भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि राजनेताओं, सरकार और पुलिस द्वारा लाया गया परिवर्तन कुछ समय तक ही रहता है. यदि इसे समाज का समर्थन नहीं मिलता है तो वह परिवर्तन जल्द ही खत्म हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोविड-19 के Omicron वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन! साउथ अफ्रीका से लौटा शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव
Next post घर वापसी का ऐलान कर सकते हैं किसान, सिंघु बॉर्डर पर आज बुलाई आपात बैठक
error: Content is protected !!