अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

 

 

बिलासपुर। 10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने कार की जांच की, जिसमें कार चालक रवि शर्मा से 10 पेटी Symposiums Black Dot Finest Grain Whiskey (कुल 480 बोतलें) बरामद की गई। हालांकि, रवि शर्मा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ था। पूछताछ में उसने बताया कि एक बड़ा कंटेनर ट्रक भी शराब से भरा हुआ है, जिसे बिलासपुर में कुछ पेटियां खाली करने का आदेश प्राप्त हुआ था।

इसके बाद, पुलिस ने छतौना क्षेत्र में उस कंटेनर को रोका और जांच की, जिसमें 990 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। ट्रक चालक शिव कुमार सैनी से पूछताछ की गई, लेकिन उसने गोलमोल जवाब दिए। कंटेनर के दस्तावेजों की जांच करने पर यह पाया गया कि परमिट में 1000 पेटियों का उल्लेख था, जबकि मौके पर केवल 990 पेटियां मिलीं। इसके बाद आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

इस घटनाक्रम के बाद, आबकारी विभाग को यह संदेह हुआ कि एक बड़ा संगठित गिरोह इस अवैध कारोबार में शामिल हो सकता है। 23 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग के आवेदन पर थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में अपराध क्रमांक 192/25 के तहत धारा 316(3) और 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान, आबकारी विभाग ने दस्तावेजों की समीक्षा की और यह पता चला कि शराब से भरा हुआ कंटेनर दुबई द्वारा दिए गए आदेश पर गोवा से भूटान जा रहा था। रवि शर्मा और शिव कुमार सैनी के बयानों के आधार पर गोवा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के लोगों के बैंक खातों की भी जांच की गई। इसमें यह खुलासा हुआ कि आरोपियों के साथ पंकज सिंह और जय प्रकाश बघेल का लेनदेन हो रहा था।

इस पूरे मामले ने एक बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह के अस्तित्व का खुलासा किया है, और इस गिरोह के प्रमुख सदस्यों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!