पेड़ के नीचे खड़े मजदूर की बिजली गिरने से मौत
रायगढ़। बीती रात एसईसीएल की बरौद खदान से काम करके घर लौटते समय एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरकानारा निवासी संतोष राठिया (46 वर्ष), जो एसईसीएल की बरौद खदान में काम करता था, रात 11:30 बजे काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। बारिश होने के कारण वह पतरापाली और टेरम के बीच स्थित एक पेड़ के नीचे रुक गया। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों को हुई, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घरघोड़ा पुलिस ने पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
बदलते मौसम से बढ़ा खतरा
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र में मौसम बदला हुआ है और शहर सहित ग्रामीण इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े न होने की सलाह दी जा रही है।