May 4, 2024

युवा कांग्रेस पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर मांगेगे अडानी से जुड़े तीन सवालों का जवाब

जय भारत सत्याग्रह आंदोलन में युवा कांग्रेस ने भरी हुंकार, प्रदेशभर से प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड
पोस्टकार्ड में पूछे जाने वाले तीन महत्वपूर्ण सवाल
अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है?
आपके आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके मिले?
कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं जिनकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609 स्थान से 8 वर्षों में दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बना?

रायपुर .  छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज रायपुर के राजीव भवन में पोस्टकार्ड अभियान को लेकर प्रेस वार्ता की गई इस अभियान में प्रदेश के 90 विधानसभाओं में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा। इस पोस्टकार्ड अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछेंगे और युवा कांग्रेस द्वारा 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश आकाश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार देश में आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है इसका एक उदाहरण हमारे नेता राहुल गांधी जब भी संसद में अडानी को लेकर सवाल पूछते थे तो उनके माइक को बंद कर दिया जाता था और उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था अब एक झूठे मामले में फंसा कर राहुल गांधी की सदस्यता भी रद्द कर दी गई आज प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत 90 विधानसभाओं में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी युवाओं के पास जाकर उनके नाम नंबर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछेंगे और 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे यह अभियान 25 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलेगा।।
प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, खनिज विभाग अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, प्रदेश महामंत्री अनिमेष सिंह, महासचिव भावेश शुक्ला, प्रदेश समन्वयक तुषार गुहा, मुख्य समन्वयक शान मोहम्मद, प्रदेश सचिव अमिताभ घोष, प्रीति सिंह, संभाग संयोजक लक्षित तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष अजय साहू आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 36 हजार करोड़ की नान घोटाला की जांच रोकवाने न्यायालय जाने वाली भाजपा किस नैतिकता से सीबीआई जांच की मांग कर रही?
Next post कक्षा आठवीं की छात्रा अविदिता ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
error: Content is protected !!