March 30, 2020
श्रमिक परिवार को डायल 112 ने खाने की व्यवस्था कराई
रायपुर.डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई थी थाना जिला क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में श्रमिक परिवार है जिनके पास खाने-पीने का सामान नहीं है। सूचना पर बिल्हा ईगल वन को मौके पर रवाना किया गया ERV टीम को कॉलर ने बताया कि उनका लड़का हैदराबाद से काम करके आया है जिस कारण उनके परिवार को घर में आइसोलेशन में रखा गया है हमारे पास खाने-पीने का राशन नहीं है ERV टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वयं के व्यय से उक्त परिवार के लिए खाने पीने का सामान खरीद कर प्रदाय किया गया. इस कार्यवाही में ERV बिल्हा ईगल वन में तैनात आरक्षक क्रमांक 70 ओमकारेश्वर कश्यप एवं एबीपी चालक शरद यादव का सराहनीय योगदान रहा।