May 3, 2024

छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का सम्मेलन समारोह शिवरीनारायण में संपन्न हुआ

शिवरीनारायण. छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शिवरीनारायण में आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश भर से संगठन के पत्रकार शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से कटघोरा – कोरबा, जांजगीर – चांपा, बिलासपुर, रायपुर से सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शेषराज हरवंश अध्यक्षता शंकर पांडे जी संरक्षक छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ अति विशिष्ट अतिथि रामगोपाल दास  (बड़े महाराज)
विशिष्ट अतिथि –  अंजनी मनोज तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष शिवरीनारायण, सरिता धन्नो साहू जनपद सदस्य नवागढ़,अशोक वर्मा  कमांडो कमिश्नर बिलासपुर,हरीश साहू अन्य पिछड़ा वर्ग संभाग अध्यक्ष बिलासपुर,प्रकाश बंसल समाज सेवी शिवरीनारायण , स्कूल के छात्र छात्राएं, शिक्षक,शिक्षिकाएं, पुलिस व स्थानीय जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना से हुई फिर स्कुली बच्चों ने अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तत्पश्चात कोरोना काल में कर्मठ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों, पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर गौरवान्वित किया गया ।

सर्वप्रथम संबोधन छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने किया उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ पत्रकार एकता की बात करता हूं तथा मेरा जीवन पत्रकारों के हित के लिए ही गुजारना है मैं पत्रकार हित के लिए सर्वप्रथम एक ऐसे पत्रकार राहत कोष  की स्थापना करना चाहता हूं जिससे किसी भी जरूरत मंद पत्रकार साथियों को आर्थिक सहायता दी जा सके ताकि वह तनाव मुक्त रह सके। उन्होंने कहा संगठन का विस्तार अच्छे नेतृत्व से आगे बढ़ता है मेरा कोशिश रहेगा इस संगठन को मैं बहुत बड़ा संगठन बना सकूं पत्रकारों को एकजुट कर सकूं।

संगठन के संस्थापक संरक्षक शंकर पाण्डेय ने भी पत्रकार एकता की बात को बल देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हालत किसी से छिपी नहीं है वर्तमान में निर्मित परिस्थिति को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को पूर्ण रूप से लागू होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैठी भाजपा सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को पूर्ण अस्तित्व में लाने का कितना प्रयास करती है इसकी उम्मीद भरी निगाहें पत्रकारों की सरकार पर टिकीं हुईं है। पत्रकार सुरक्षा कानून अभी पूर्ण अस्तित्व में लागू नहीं किया गया है कागजी कार्यवाही केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार में भी चल रहा है। निश्चित रूप से पत्रकारों के हित में न सिर्फ इस पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू होना चाहिए बल्कि इस कानून को कड़ाई पूर्वक पालन हो यह सरकार को सुरक्षित करना चाहिए।
अन्य अतिथियों ने भी पत्रकार हित की बात करते हुए समाज में, राजनीति में एवं देश में पत्रकारों के  महत्व पर प्रकाश डाला।

क्षेत्रीय विधायक शेषराज हरवंश ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है हम और जनता उम्मीद करते हैं कि जो सच है उसे आप लोग जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं आप लोगों में वो ताकत है कि शासन प्रशासन को लगाम लगा सकते हैं। मेरे से जितना हो सकेगा मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगी तथा आप पत्रकारों के लिए भी सरकार तक पत्रकार सुरक्षा के लिए बात पहुंचाने का काम करूंगी।

उन्होंने पत्रकार राहत कोष की स्थापना को अच्छा कदम बताते हुए शीघ्र स्थापित हो कि कामना करते हुए नगद 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की।

कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्र से शामिल होने पहुंचे सभी पत्रकारों से रूबरू होते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल ने पत्रकार एकता पर बल देते हुए कहा सभी पत्रकार साथी आपस में सद्भावना बनाए रखें एवं अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पत्रकार हित में कार्य करें। हमारा संगठन सभी साथियों के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहेगा।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि वे क‌ई पत्रकार संगठन में काम कर चुके हैं लेकिन इस संगठन में रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय जी जो संस्थापक संरक्षक हैं पत्रकार हित में कार्य करने में उनका बल इस संगठन को निश्चित रूप से ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करेगा।

कार्यक्रम का आयोजन व संचालन शिवरीनारायण जैजैपुर इकाई के द्वारा किया गया । कटघोरा पाली से आये हुए पत्रकारों के चेहरे पर एक अलग चमक दिखाई दिया उन लोगों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने क्षेत्र में भी बहुत जल्द ऐसे ही पत्रकार महासम्मेलन कराने तथा सहयोग करने की बात कही।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल, प्रदेश सचिव पंकज खंडेलवाल, विनय मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमाकांत मिश्रा,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रदेश सचिव उमाशंकर साहू, आदि पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बैरिकेडिंग तोड़कर हजारों ने किया हसदेव में नागरिक प्रतिरोध मार्च,
Next post सपना महिला समिति ने जिला अस्पताल में मनाया नया वर्ष, जरुरतमदों को उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएं
error: Content is protected !!