मरीजों की संख्या 1.6 लाख के पार, दुनिया का 9वां सबसे प्रभावित देश बना भारत
नई दिल्ली. देशभर में गुरुवार को कोविड-19 के 1.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दुनिया में भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि, संक्रमण से मृतकों की संख्या 4,600 के आंकड़े को पार कर चीन में कोरोना वायरस से मौतों के आधिकारिक आंकड़े 4634 के करीब पहुंच गई है.
हालांकि, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन की वेबसाइट के मुताबिक चीन के मृतकों की संख्या को पार कर गुरुवार की रात तक भारत में मृतकों की संख्या 4695 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे के अपने अपडेट में बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के दौरान 194 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 4531 हो गई. संक्रमण के 6566 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,333 हो गई है. वर्तमान में 86,000 से ज्यादा संक्रमित हैं और 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं. इस तरह ठीक होने की दर करीब 42.75 प्रतिशत के आसपास है.
संक्रमण के 7,000 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1,60,666 हो गई है. देशभर में 187 लोगों की मौत के साथ अब तक 4633 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक 70,000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन की वेबसाइट के मुताबिक रात पौने ग्यारह बजे तक भारत में मृतकों की संख्या 4695 हो गई. भारत में मृतकों की संख्या चीन से ज्यादा हो चुकी है. चीन में अब तक 4638 लोगों की मौत हुई है. वेबसाइट के मुताबिक भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख से ज्यादा हो गई है और 70,500 लोग ठीक हो चुके हैं.
संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से भारत अब नौवें स्थान पर पहुंच गया है. मरीजों के ठीक होने के हिसाब से अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, रूस, स्पेन, इटली, तुर्की, ईरान और चीन के बाद भारत दसवें स्थान पर है. सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारत की तुलना में ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी में ज्यादा मामले हैं. तुर्की अब दसवें स्थान पर है। चीन 14 वें स्थान पर है. भारत में अब तक 33 लाख से ज्यादा जांच हुई है. अमेरिका में 1.5 करोड, रूस में 97 लाख से ज्यादा, जर्मनी में 40 लाख के करीब, ब्रिटेन में लगभग 38 लाख, इटली में 36 लाख से ज्यादा और स्पेन में 35 लाख से ज्यादा जांच हुई है.
दिल्ली में पहली बार एक हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली में 1024 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 16281 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6.02 लाख लोग विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं जबकि इसके बाद गुजरात में कुल 4.42 लाख लोगों को क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया है.
अन्य राज्यों से वापस आए लोगों के कारण कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतई देखी गई है. इनमें पश्चिम बंगाल, केरल, असम, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 344 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,536 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के 2,598 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढकर 59,546 हो गई.
वहीं, गुजरात में कोविड-19 के 367 नए मामले दर्ज किए गए और राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 15,572 हो गई जबकि 22 और मौत के साथ मृतकों की संख्या 960 तक जा पहुंची. जम्मू-कश्मीर में 115 नए मामलों के साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल 2,036 मरीज हो गए हैं. मध्य प्रदेश में संक्रमण के 192 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,453 हो गई. आंध्र प्रदेश में 128 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3,245 हो गई जबकि राज्य में अब तक 59 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इस बीच, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा कि भारत में करीब 30 समूह कोरोना वायरस के खिलाफ टीका विकसित करने की कोशिश में लगे हैं जिनमें बड़े उद्योग घरानों से लेकर वैज्ञानिक तक हैं. राघवन ने कहा कि इन 30 में से 20 समूह बहुत तेज रफ्तार से काम कर रहे हैं.