June 2, 2024

चुनाव से पहले इस राज्य में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ

चंडीगढ़. अगले साल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की है और बताया है कि जिन किसानों का क्रॉप लोन (Crop Loan) है, उसे माफ किया जाएगा.

2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी का ऐलान

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बताया कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उनके 2 लाख रुपये तक के क्रॉप लोन माफ किया जाएगा. इसके साथ ही भूमिहीन मजदूरों के कर्ज भी माफ होंगे. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार कर्जदार किसानों के खातों में 2 हजार करोड़ रुपये जमा करवाएगी. ये रकम अगले 10 से 15 दिन में पहुंच जाएगी.

2 लाख परिवारों को होगा फायदा

पंजाब सरकार (Punjab Govt) के इस निर्णय से लगभग दो लाख परिवारों को फायदा होगा. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5.63 लाख किसानों का 4 हजार 610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली थी. वहीं 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3 हजार 630 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का फायदा मिला था.

अरविंद केजरीवाल ने बताया चुनावी स्टंट

चुनाव से पहले किसानों की कर्जमाफी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसे चुनावी स्टंट बताया है और कहा है कि यह जनता के साथ धोखा है. इसके साथ ही उन्होंने लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाके को लेकर भी पंजाब सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आज पंजाब में बहुत कमजोर सरकार है, ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं और इनके पास पंजाब को संभालने के लिए समय ही नहीं है. जब तक मजबूत और प्रतिबद्ध सरकार नहीं होगी तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज के दिन भारत की खोज करने वाले वास्को D गामा की हुई थी मौत, पढ़ें 24 दिसंबर का इतिहास
Next post ‘समाजवादी इत्र’ बनाने वाले कारोबारी के घर IT का छापा, मिली इतनी संपत्ति; फटी रह गईं अधिकारियों की आंखें
error: Content is protected !!