हरदीकला विद्यालय के 78 छात्राओं को मिली साइकिल


बिलासपुर.शा.उ.मा.वि. हरदीकला (टोना) बिलासपुर के कक्षाा 9वीं के 78 छात्रओं को सरस्वती सायकल योजना के अन्तगर्त सायकल प्रदान की गई इस मौके पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष  बद्री प्रसाद यादव, सरपंच शैल देवी ध्रुव, इन्द्राणी कौशिक, जनपद सदस्य उकेश वर्मा, उपसरपंच शिव यादव, मुरित राम साहू मौजूद रहे। वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा विशेष रूप से उपस्थित थे। वितरण समारोह में सामाजिक दूरी का कडा़ई से पालन किया गया। इस मौके  पर संस्था के प्राचार्य आर.एल.नारंगे, व्याख्यता गण यू.सी.पटेल, आर.एस.तवंर,एम.माहेष्वरी, गायत्री तिवारी, सोनाली श्रीवास्तव, देववंदना कुजुर, मेनका भार्गव, चन्द्रभुषण चन्द्राकर,शाहिद खान,देवकुमार लिबर्टी, विजय कुमार कुर्रे, भागवत लहरे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी अतिथितियों द्वारा छात्राओं को साइकिल मिलने पर बधाई देते हुए आनलाईन पढ़ाई निरंतर करने को कहा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!