मारपीट का मामला : जीपीएम पुलिस की कार्यवाही, आरोपी सलाखों के पीछे
बिलासपुर. वनरक्षक सत्येंद्र शर्मा पिता आशाराम शर्मा कक्ष क्रमांक 1985 ऐंठी परिसर के द्वारा ऐंठी से अवैध रूप से कटे हुए लकड़ी को निस्तार डिपो सिवनी ले जा रहा था ग्राम ऐंठी का सुपेत सिंह स्याम पिता नारिदा सिंह श्याम आकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए उसे गाली गलौज देकर लकड़ी को डिपो नहीं ले जाएगा और अपने घर में खाली करने हेतु दबाव बनाने लगा वनरक्षक के द्वारा मना करने पर उसे मां बहन की गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया । रिपोर्ट पर थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 36/2020 धारा 294, 506, 323, 186, 353, 332 आईपीसी कायम किया गया। अपराध कायमी की सूचना थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को दिया गया पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुपेत सिंह पिता नारिदा सिंह श्याम निवासी ऐंठी को दस्तयाब कर थाना लाया गया। घटना के संबंध में पूछताछ उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।