May 11, 2024

वितरण के पहले ही दिन एक हजार से अधिक लोगों ने लिए झण्डे

बिलासपुर.आजादी के अमृत महोत्सव मनाने हर घर तिरंगा-हमर तिरंगा अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें है.नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा विकास भवन समेत सभी आठ जोन में बांटे जा रहे तिरंगे(झण्डे) को पहले ही दिन एक हजार से अधिक लोगों ने निःशुल्क प्राप्त किए। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है,इसी परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में भी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह “हमर तिरंगा” मनाया जा रहा है। जिसमें 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर,दुकान एवं संस्थानों में तिरंगा फहराया जाएगा। ” हमर तिरंगा” अभियान के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा सोमवार  से विकास भवन समेत सभी आठ जोन कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का निःशुल्क वितरण प्रारंभ किया गया है। पहले दिन एक हजार पैसठ लोग झण्डा लेने विकास भवन और जोन कार्यालय पहुंचे.जिन्हें झण्डा प्रदान किया गया।
कल शासकीय अवकाश होने के बावजूद विकास भवन और सभी जोन कार्यालय में झण्डे का निःशुल्क वितरण जारी रहेगा। नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा और औपचारिकता पूरी कर झंडा निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। झंडा प्राप्त करने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है।इस विशेष अवसर पर .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपील करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर भारतीय नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है. और दूसरों को भी प्रेरित करना है. इससे हमारी राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी और ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बूढ़ा महादेव तक पदयात्रा करेंगे त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगी
Next post किसानों की मांग पर खूंटाघाट से पानी छोड़ा गया : अध्यक्ष और सभापति गौरहा ने कहा-पानी की कमी नहीं
error: Content is protected !!