June 16, 2020
पेड़ के टूटने से बिजली का खंभा जमीन पर गिरा, मौके पर पहुंचे महापौर
बिलासपुर. सर्किट हाउस रोड में तड़के सुबह बिना किसी प्रकार के आंधी तूफान के एक पुराना पेड अचानक जड़ से उखड़ कर गिर गया। वेयरहाउस रोड पर संजीवनी हॉस्पिटल के पास न्यायिक अधिकारियों के आवास परिसर में खड़ा यह पेड़ बिजली के तारों पर गिरा। जिससे बिजली के तार तो टूटे ही। बिजली का खंभा भी टूट कर गिर गया। वहीं पेड़ के नीचे खड़ी आवासीय परिसर की दीवार भी टूटकर नीचे गैरेज में रखी एक कार पर जा गिरी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस घटना की सूचना मिलते ही महापौर रामशरण यादव वहां पहुंचे। और उन्होंने विद्युत मंडल को सूचना देकर उस क्षेत्र की लाइन आफ करने के लिए कहा। इसके बाद निगम अमले को तलब कर उन्हें टूट कर नीचे गिरे पेड़ को हटाने और सड़क का रास्ता साफ करने का को कहा ।