सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने राममंदिर भूमि पूजन को बनाया यादगार
बिलासपुर. 5 अगस्त का दिन पूरे देश वासियों के लिए यादगार रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पूरे देश भर में लोगों ने अपने अपने घरों में दीये जलाकर भगवान श्री राम के जयकारे लगाये। शहर के समस्त गली-मोहल्लों में भी लोगों ने भक्ति भाव का परिचय देते हुए दीये जलाकर पूजा अर्चना की। लॉकडाउन जैसे माहौल में भी लोगों ने आस्था को प्रकट करने में कोई कोताही नहीं बरती। हाथों में झंडा लेकर सुबह से ही लोग जय श्री राम का नारा लगाते रहे। इस अवसर पर जुना बिलासपुर में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने हनुमान मंदिर में रंग रोगन कर पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी। चारों ओर दीये जलाकर राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये। समिति के प्रमुख पदाधिकारी सचिन अग्रवाल, अमन सिंह ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को राम मंदिर भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।