May 6, 2024

मुख्यमंत्री समाज के हर वर्ग के हितों के प्रति सजग और चिंतित : कांग्रेस

रायपुर. दीपावली के अवसर पर कुम्हारों स्व सहायता समूहों और छोटे कारीगरों से कोई भी शुल्क नही लेने का मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा मुख्यमंत्री यह निर्देश कांग्रेस का संवेदशील और जनोन्मुखी सरकार की परिकल्पना को साकार करता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन को यह निर्देशित करना सभी कारीगर एवं विक्रेताओं को पूर्ण सहयोग तथा सुविधाएं मुहैय्या कराई जाए दर्शाता है कि मुख्यमंत्री समाज के हर वर्ग के हितों के लिए कितने सजग और चिंतित हैं। जन सामान्य से स्थानीय कारीगरों से ही सामग्री खरीदने की अपील कर के मुख्यमंत्री ने राज्य के कुटीर उद्योग, हस्तनिर्मित, छोटे व्यापारियों को समर्थन देने का काम किया है। दीपावली न सिर्फ त्यौहार है भारत में दीपावली से वर्ष भर की नई आर्थिक गतिविधियां शुरू होती है। प्राचीन काल से ही दीपावली से समाज के हर तबके का छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों हस्तनिर्मित वस्तुओं का विनिमय दीपावली से ही शुरू होता था, आधुनिक वाणिज्यिक माहौल में हमारे पारंपारिक और हस्त निर्मित कारीगर बाजार की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे है। ऐसे में सरकार के मुखिया का प्रोत्साहन पारंपरिक कारीगरों के लिये संजीवनी साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजीव भवन में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने लोगों की समस्या सुनी
Next post पेट्रोल -डीजल के बढ़ती दामों से जनता परेशान : वंदना राजपूत
error: Content is protected !!