बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या का बदला, लश्कर के दोनों आतंकी मारे गए
श्रीनगर. सुरक्षा बलों ने पिछले महीने बीजेपी नेता वसीम बारी (Wasim bari) और उनके पिता व भाई की हत्या का बदला ले लिया है. कश्मीर में दो दिन तक चले ऑपरेशन में बारी की हत्या में शामिल रहे दोनों आतंकी मारे गए. आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने पिछले महीने 8 जुलाई को बांदीपोरा में बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता की हत्या कर दी थी. जांच में इन हत्याओं में विदेशी आतंकी उस्मान और सज्जाद हैदर का नाम शामिल आया. इसी बीच सोमवार को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नाके पर हमला कर दिया. इस घटना में CRPF के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पीछा कर दो आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर सज्जाद हैदर भी शामिल था. इसके बाद बचे हुए तीसरे आतंकी की तलाश में खोज अभियान चलाया जा रहा था. मंगलवार को उस आतंकी से सुरक्षाबलों का सामना हो गया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीसरे आतंकी उस्मान को भी ढेर कर दिया गया. उसके पास से हथियार, गोलाबारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
Related Posts

आखिरकार Xi Jinping ने Joe Biden की जीत पर तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

चोरी करने के 6 आरोपियों को एक-एक वर्ष का कठोर कारावास
