April 28, 2024

इस महिला का बेबी बंप है एकदम यूनीक, हर कोई रह गया हैरान; वजह है अनोखी

कोपेनहेगन. आमतौर पर हर प्रेग्नेंट महिला (Pregnant Woman) का बेबी बंप (Baby Bump) दूसरे से थोड़ा अलग होता है, लेकिन डेनमार्क (Denmark) में रहने वाली महिला का बेबी बंप देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. महिला को देखकर समझना मुश्किल है कि वो प्रेग्नेंट है या फिर उसे कोई बीमारी है. वैसे, मिशेला मेयर-मोर्सी ने (Michella Meier-Morsi) ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर इसका जवाब दे दिया है, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी के फोटो अभी भी लोगों के होश उड़ा रही है.

प्रेग्नेंसी जर्नी को किया शेयर

मिशेला मेयर-मोर्सी ने (Michella Meier-Morsi) ने सिजेरियन डिलीवरी के जरिए तीन बच्चों को जन्म दिया, वो 35 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं. Instagram पर 260,000 फॉलोअर्स वालीं मिशेला ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कुछ फोटो पोस्ट किए हैं, जिनमें वो अपने यूनिक बेबी बंप (Baby Bump) के साथ नजर आ रही हैं. इन फोटो को देखकर लोग हैरान हैं, क्योंकि उनका बेबी बंप सामने की तरफ काफी ज्यादा निकला हुआ है, जो अमूमन देखने को नहीं मिलता.

महिला के पहले से हैं दो बच्चे  

मिशेला ने डिलीवरी से पहले का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘कल सुबह हमारी फैमली के सदस्य बढ़कर सात हो जाएंगे. वो पहले से ही दो बच्चों की मां हैं. मिशेला का ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है और लोग उनका बेबी बंप देखकर हैरान हैं. एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं, आप किसी सुपर हीरो की तरह हैं’.

ये बात कुछ समझ नहीं आई 

प्रेग्नेंट महिला का पेट आमतौर पर ऊपर और नीचे की तरफ बढ़ता है, लेकिन मिशेला के मामले में ये सीधा बढ़ा. इसलिए लोग सवाल भी पूछ रहे हैं कि ऐसा कैसे संभव हुआ? बहरहाल मिशेला को इन सवालों का जवाब खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उनका कहना है, ‘मैं बेहद खुश हूं, मेरा परिवार बढ़ गया है. मैंने तीन सुंदर बच्चों को जन्म दिया है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यहां सबकुछ उलटा-पुलटा है, इस अनोखे घर को कोरोना से जोड़ रहे लोग; पता है क्यों?
Next post मुसीबत में गूगल, ‘भ्रामक’ एंड्रायड लोकेशन ट्रैकिंग के लिए मुकदमा दायर
error: Content is protected !!