होली क्रॉस स्कूल के खिलाफ लामबंद हुए अभिभावक, साल भर की फीस एकमुश्त ऐंठने की साजिश कर रहा स्कूल प्रबंधन


बिलासपुर. लाल खदान स्थित होली क्रॉस स्कूल का प्रबंधन छात्र छात्राओं के अभिभावकों की लूट करने पर अमादा दिखाई दे रहा है। होली क्रॉस स्कूल के प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से जबरिया साल भर की पूरी फीस एकमुश्त जमा करने के लिए अनेक तरह से दबाव डाला जा रहा है। जबकि नियमानुसार प्रबंधन को केवल ट्यूशन फीस लेने का ही अधिकार है। इसके ठीक विपरीत होलीक्रास स्कूल का प्रबंधन जब तक पूरी साल भर की फीस एकमुश्त जमा नहीं कर दी जाती। तब तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेने से इंकार कर रहा है। बैंक में जाने पर भी केवल ट्यूशन फीस लेने से मना कर साल भर की फीस जमा करने को कहा जा रहा है।वही प्रबंधन के द्वारा बिना कोई पूर्व सूचना के छात्रों की ऑनलाइन क्लास भी बंद कर दी गई है। ऐसी बात नहीं है कि यह स्थिति केवल लाल खदान के होली क्रॉस स्कूल की ही हो। बिलासपुर शहर के तमाम निजी  स्कूलों में फीस वसूली को लेकर शाला प्रबंधन अभिभावकों की खुली लूट कर रहे हैं। यह बात समझ से परे है कि बिलासपुर का सर्वशक्तिमान जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के ताहुतदार कहे जाने वाले अधिकारी इन प्राइवेट स्कूलों के सामने क्यों निरीह साबित हो रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि उन्हें अपनी प्रशासनिक शक्तियों का जल्द ही स्मरण होगा। और वे अभिभावकों का गला रेतने की साजिश में लगे लाल खदान के होली क्रॉस स्कूल समेत तमाम निजी स्कूलों के प्रबंधन का कान पकड़कर उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ ही नियमानुसार केवल ट्यूशन फीस वसूल करने का निर्देश देंगे। और ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे… जो निजी स्कूलों के अकड़बाज प्रबंधन के लिए स्थाई मिसाल बन सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!