हाथरस दुष्कर्म मामले में कांग्रेस की युवा टीम ने किया प्रदर्शन, योगी सरकार की निकाली शव यात्रा

बिलासपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए युवती से दुष्कर्म के मामले में इंसाफ की लड़ाई अब पूरे देश में लड़ी जा रही है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री की टीम ने मिलकर आज उत्तर प्रदेश की सत्ता में आसीन योगी आदित्यनाथ सरकार की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. बिलासपुर के सीएमडी चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक तक युवाओं ने बड़ी संख्या में शव यात्रा निकाल कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया.

बिलासपुर एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह ने योगी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए हाथरस की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की बात कही. रंजीत सिंह ने बताया कि यूपी सरकार का अमानवीय चेहरा सबके सामने आ चुका है आधी रात को यूपी के शव को पेट्रोल से जलाकर सबूतों को खत्म करने की कोशिश की गई हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एनएसयूआई की युवा विंग और युवा कांग्रेस की टीम आज योगी सरकार के खिलाफ शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. पुराना बस स्टैंड पहुंचकर युवाओं ने शव यात्रा के साथ जोरदार नारेबाजी की इस दौरान दीवाने विरोध नुमा अर्थी को जलाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस से युवाओं की झड़प भी हुई.

आज के कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस जिलध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, एनएसयूआई जिला कार्य.अध्यक्ष रंजीेत सिंह, ज़िला महासचिव निखिल सोनी, बिलासपुर विधान सभा अध्यक्ष विकास ठाकुर, बेलतरा अध्यक्ष मयंक सिंह, राहुल सोनकर, दाद्दु सोनकर, ज़िला महासचिव रंजेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष एजाज हैदर, प्रदेश सहसचिव विकी यादव उपाध्यक्ष लोकेश नायक, पुष्पराज साहू, प्रदीप सिंह, रवि ठाकुर, ऋषभ गंगोत्री, अमन शुक्ला,  अरुण चक्रवर्ती, सुपरित बेनर्जी, नवाव अली,डी नवीन कुमार, लक्की सोनकर, अमन सोनकर, गोपाल अहिर्वल, विनय अहिरवर, राहुल सोना, सरताज अली, साहिल अली, प्रियल बोले, अभिजीत गंगोत्री, वसीम अली. सोबु खान, विकास यादव, राहुल यादव, कारण यादव, गगन ठाकुर, दौलत सिंह, प्रकाश ठाकुर, अजय दुबे, मिथलेश, सुधाकर, लोकेश, प्रवीण, आदि लोग उपस्थित रहे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!