May 20, 2024

कच्ची महुआ व अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. थाना रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब रखे 2 आरोपीयो को  गिरफतार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से जप्त मशरूका – अवैध कच्ची महुआ शराब 10 लीटर, देशी प्लेन मदिरा,व अंग्रेजी शराब 05.750 लीटर,  घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल पैशन प्रो. बरामद किया गया है।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 08.11.2022 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सांधीपारा में दीपक केवंट नामक व्यक्ति अपने घर में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना रतनपुर से सउनि ओकार बंजारे हमराह स्टाफ के द्वारा मौका तस्दीक कार्यवाही पर रवाना हुवें जंहा सांधीपारा में दीपक केवंट नामक व्यक्ति के घर पर रेड कार्यवाही करने पर घर में एक सफेद व पीले रंग के प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया गया।

इसी प्रकार दिनांक 08.11.2022 को ही थाना रतनपुर क्षेत्र में मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल में शराब लेकर रतनपुर की ओर जा रहा हैं कि सूचना पर सउनि कृष्ण कुमार मरकाम के द्वारा हमराह स्टाफ के मौका तस्दीक हेतु रवाना होकर तुलजा भवानी मंदिर करैहापारा रतनपुर के संदेही मोटर सायकल को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता पिता स्व0 गोविंद प्रसाद गुप्ता उम्र 38 साल साकिन गांधीनगर रतनपुर बताया व मोटर सायकल की तलाशी ली गई जो मोटर सायकल के डिक्की में कुल 5.750 लीटर देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब होना पाया गया उक्त दोनों प्रकरण के आरोपियों को मौके पर शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कागजात पेश करने हेतु नोटिश दिया गया जो शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपी 1.दीपक केंवट पिता अंजनी केवंट उम्र 24 साल साकिन सांधीपारा थाना रतनपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी 2.मनोज कुमार गुप्ता पिता स्व0 गोविंद प्रसाद गुप्ता उम्र 38 साल साकिन गांधीनगर रतनपुर से कुल 5.750 लीटर देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा धारा सदर का अपराध घटित करने पर से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की सुविधा
Next post खेल के क्षेत्र में बिलासपुर की अलग ही पहचान : रामशरण
error: Content is protected !!