ढाबा संचालक के बेटे का अपहरण, 50 लाख फिरौती की मांग
राजनांदगांव। शहर के प्रतिष्ठित ढाबा संचालक के बेटे को रहस्मय ढंग से अपरहण कर लिया गया है। अपहरण की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अपहरणकर्ता कार में सवार होकर आए थे। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक से अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। मामले की जांच कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में उड़ता पंजाब के नाम पर बलजीत सिंह सेठिया ढाबा संचालक हैं। कल दोपहर बलजीत और उसका 16 वर्षीय बेटा ढाबा में ही बैठे थे इसी दौरान कुछ लोग कार में सवार होकर आए और 16 वर्षीय किशोर को जबरिया कार में भरकर ले गये। अपहर्ताओं ने उसके पिता के बजाए मां को फोन कर पैसे की डिमांड की है। अपहर्ताओं ने बच्चे की मां को कहा है कि भैया का फोन नहीं लग रहा है, इसलिए भाभीजी आपको फोन किया है, 50 लाख रुपये का बंदोबस्त करके दें और बच्चे को वापस ले जायें इतना कहकर फोन काट दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि किशोर का अपरहण करने वाले जानकार ही है। मामले की जांच में पुलिस जुट गए हैं। आरोपियों के मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर पतासाजी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले में सफलता नहीं मिल पाई है।