May 12, 2024

15 लाख जुमला तभी छत्तीसगढ़ में 15 सीट भी नहीं मिला : मोहन मरकाम

रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भीषण गर्मी की परवाह किए बिना ग्राम निवासपुर, बरबसपुर, पेंढरवानी, चिलकुडा, लालपुर, लिमो नादिया, बसावर में जनसंपर्क कर कांग्रेस पक्ष में मतदान की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उपस्थित जनसमूह बरगद छाया में ही संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजो की पार्टी है। लोकसभा चुनाव में 15 लाख रुपए सबके खाते में देने की बात भाजपा ने की थी और आज तक किसी एक के खाते में 15 पैसे भी नहीं आए हैं। इसीलिए 15 वर्षीय छग की भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 सीट के लायक भी नहीं छोड़ा। राज्य की जनता जागरूक है और वह अपने सुख-दुख के हितैषी सरकार को अच्छे से पहचानती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही है। वह गरीबों का सहारा बनकर जनसेवा कर रही है। कृषकों उनके फसल का वाजिब हक देने के बाद भी फसलों के विविधीकरण कर धान के अलावा अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 9 हजार रु. प्रति एकड़ राशि देने की योजना भी छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की है। हम सबके लिए यह सौभाग्य की बात है कि पूरे देश में बेरोजगारी की दर जो भयावह रूप ली हुई है। उसमें छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी का दर है। यह राज्य सरकार की स्वच्छ नीति और नियत का परिणाम है। बिजली उत्पादन करने में अग्रणी राज्य की जनता को भाजपा के समय महंगे दर पर बिजली की मार युक्त बिजली बिल मिलती थी। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली फ्री कर बिजली बिल हाफ की जो सौगात दी है। जिससे आम जनता को इस महंगाई के दौर में बड़ी राहत मिली है। हम 3 वर्ष के कार्यकाल में चौथा चुनाव देख रहे है। इसके पहले तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार तरीके से विजयश्री हासिल की थी। अब खैरागढ़ की बारी है खैरागढ़ विधानसभा के मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर जिला निर्माण का ऐतिहासिक सौगात स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस पर भरोसा करेंगी। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक गिरवर जघेल प्रभारी महामंत्री अरुण सिसोदिया, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू, विनोद ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे।

दर्जनों ने किया कांग्रेस प्रवेश

खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा से प्रसन्न एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी की सरलता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विकासशील सोच से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा यह कांग्रेस प्रवेश नहीं आप सब की घर वापसी है आप सब किसी कारण से अन्य पार्टी में चले गए थे लेकिन समय रहते आप सब विकास के साथ चलने का जो संकल्प लिया है जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है और आप सबका घर वापसी पर हार्दिक अभिनंदन भी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अजय चंद्राकर भाजपा के 15 साल की नाकामियों को गिना रहे : कांग्रेस
Next post जो शिवराज मध्यप्रदेश को नहीं संभाल पा रहे छत्तीसगढ़ में ज्ञान बांटने आये थे
error: Content is protected !!