October 12, 2020
अवैध शराब के साथ ग्रामीण पकड़ाया, बिल्हा पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर.बिल्हा के आसपास के गांवो से अवैध शराब बिकी की शिकायत लगातार बिल्हा पुलिस का मिल रही थी जिस पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था ।इसी कड़ी में दिनांक 11.10.2020 को थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि अवैध रूप से शराब बिकी करने के उददेश्य से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिल्हा की ओर एक व्यक्ति मो.सा. में आ रहा है उक्त मुखबीर सूचना पर उड़गन रेल्वे फाटक के पास पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर आरोपी अशोक कुमार निषाद पिता सुध्धु निषाद उम्र 23 वर्ष सा. करहीबाजार थाना बलौदा बाजार के कब्जे से एक मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स कमांक सी.जी. 22 ए.बी. 1225 में परिवहन करते 41 पाव देशी प्लेन शराब कुल 07.380 बल्क लीटर कीमती करीबन 3280 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक प्र.आर. सउनि अमृत मिंज एवं आरक्षक शशीकांत जायवाल , उपेन्द्र सिंह व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।