Steve Smith को लेकर AUS के इस दिग्गज ने भारतीय गेंदबाजों को दी चेतावनी
सिडनी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड (Andrew McDonald) का मानना है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों द्वारा नील वैगनर (Neil Wagner) की तरह लगातार बाउंसर फेंकने की योजना सही नहीं रहेगी. न्यूजीलैंड के बाए हाथ के तेज गेंदबाज वैगनर ने 2019-20 में टेस्ट सीरीज के दौरान स्मिथ को 4 बार आउट किया था. इस दौरान उन्होंने स्मिथ के शरीर को निशाना बनाकर लगातार शॉट गेंदें फेंकी थी.
शॉट गेंदों पर परेशानी का सामना करने के बाद भी मैकडॉनल्ड ने कहा की स्मिथ की बल्लेबाजी में कोई कमजोरी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि एक टेस्ट मैच में आर्चर की गेंद उसके हेलमेट पर लगी थी. लेकिन वापसी के बाद वो रन बनाने में सक्षम रहे हैं. वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी उनके खिलाफ ये योजना अपनाई गई लेकिन वो रन बनाने में कामयाब रहे. इसलिए, मैं इसे एक कमजोरी के रूप में नहीं देखता हूं. अगर वो (भारतीय गेंदबाज) चाहे तो इस योजना को आजमा सकते है.’
भारतीय टीम ने जनवरी में 3 मैचों की वनडे में स्मिथ के खिलाफ यह योजना अपनाई थी लेकिन 31 साल के इस बल्लेबाज ने तब 98 और 131 रन की पारी खेल कर खुद को साबित किया था. मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘उन्होंने इस योजना पर पहले काम किया है. ये रन को रोकने और उनको आउट करने का सबसे अच्छा मौका देता है. लेकिन भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में वो इससे आसानी से पास पाने में सफल रहे थे. मुझे लगता है आगामी सीरीज में भी ऐसा ही होगा.’
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 27 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 दिसंबर से होगा. फिलहाल टीम इंडिया सिडनी ओलंपिक पार्क के पुलमैन होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन है. हालांकि भारतीय टीम को इस दौरान प्रैक्टिस और ट्रेनिंग की इजाजत दी गई है.