May 2, 2024

31 साल की उम्र में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का वनडे करियर! टीम इंडिया से निकाला गया बाहर

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी का वनडे करियर 31 साल की उम्र में लगभग खत्म हो गया है. इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया और टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया.

खत्म हुआ इस खिलाड़ी का वनडे करियर!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए थे. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना घटिया रहा है कि टीम इंडिया को अपने से कम अनुभव वाली साउथ अफ्रीकी टीम से हार का सामना करना पड़ा. पहले वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे. भुवनेश्वर कुमार को इस दौरान एक विकेट भी नहीं मिला. दूसरे वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार और भी महंगे साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे वनडे मैच में 8 ओवर में 67 रन लुटाए जिसके कारण उनसे पूरे 10 ओवर का कोटा भी नहीं पूरा करवाया गया, क्योंकि उनकी खूब धुनाई हो रही थी. तीसरे वनडे मैच में तो भुवनेश्वर कुमार को टीम से ही बाहर कर दिया गया.

टीम इंडिया से निकाला गया बाहर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नहीं खिलाया एक भी ODI मैच, कर दिया टीम से बाहर, Rohit Sharma भी नहीं बचा पाए इस प्लेयर की जगह
Next post इमली ने बचपन में झेला पैरेंट्स के तलाक होने का दर्द, पिता ने ऐसे की बेटियों की देखभाल
error: Content is protected !!