आज ही के दिन बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान सभा में ऐतिहासिक भाषण दिया था, पढ़ें 25 नंवबर का इतिहास
इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 25 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-
1741 – रूस की महारानी एलिजाबेथ ने इंपीरियल रशियन गार्डस की मदद से तख्ता पलट कर सेंट पीटर्सबर्ग की सत्ता पर कब्जा जमाया.
1538 – तुर्की का नौसैन्य अभियान जो भारत पहुंचा था, पुर्तगाल का बेड़ा पहुंचने के बाद वापस लौट गया.
1866 – इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन.
1867 – अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पेटेंट कराया.
1948 – भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना.
1949 – संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने संविधान सभा में ऐतिहासिक भाषण दिया.
1952 – पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान का जन्म. राजनीति में आने से पहले वह देश की क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में खासे लोकप्रिय हुए और देश को 1992 में विश्व कप में विजय दिलाई.
1960 – टेलीफ़ोन की एसटीडी व्यवस्था का भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया.
1975 – सूरीनाम को हालैंड से आजादी मिली.
1998 – पाकिस्तान ने अंधेरे में मार करने में सक्षम टैंक-भेदी प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया.
2001 – पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचीं.
2016 – क्यूबा के राजनेता फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की आयु में निधन. कास्रो को लातिन अमेरिका में कम्युनिस्ट क्रांति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है.
2018 – यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने ब्रिटेन के ईयू छोड़ने पर हामी भरी.
2019 – लूई विटॉन कंपनी ने प्रसिद्ध आभूषण कंपनी टिफनी एंड कंपनी को 16 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा .