May 4, 2024

24 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ


आज का इतिहास – 24 जुलाई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 24 जुलाई के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 24 जुलाई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

24 July की ऐतिहासिक घटनाये

  • 1901 – ओ हेनरी को बैंक से गबन के लिए तीन साल की सेवा के बाद कोलंबस, ओहियो में जेल से रिहा किया गया था.
  • 1922 – फिलिस्तीन के ब्रिटिश संधि का मसौदा औपचारिक रूप से लीग ऑफ नेशंस की परिषद द्वारा पुष्टि की गई थी.
  • 1923 – ग्रीस, बुल्गारिया और द्वितीय विश्व युद्ध में लड़े अन्य देशों द्वारा स्विट्ज़रलैंड में आधुनिक तुर्की की सीमाओं को सुलझाने वाले लॉज़ेन की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.
  • 1924 – थिमिस्टोकलिस सोफौलिस ग्रीस के प्रधान मंत्री बन गए थे.
  • 1927 – यिप्रेस में मेनिन गेट युद्ध स्मारक का अनावरण किया गया था.
  • 1932 – रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान की स्थापना की गई थी.
  • 1937 – अलबामा ने स्कॉट्सबोरो बॉयज़ के खिलाफ बलात्कार के आरोपों को छोड़ दिया था.
  • 1963 – जहाज ब्लूनेज़ II लॉन्नेबर्ग, नोवा स्कोटिया में लॉन्च किया गया था.
  • 1967 – आधिकारिक राज्य कनाडा के दौरे के दौरान, फ्रांसीसी राष्ट्रपति चार्ल्स डी गॉल ने मॉन्ट्रियल में 100,000 से अधिक लोगों की भीड़ की घोषणा की.
  • 1969 – अपोलो प्रोग्राम: अपोलो 11 प्रशांत महासागर में सुरक्षित रूप से नीचे उतर गया था.
  • 1974 – वाटरगेट घोटाला: संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से शासन किया कि राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के पास व्हाइट हाउस टेप को रोकने का अधिकार नहीं था.
  • 1977 – चार दिवसीय लंबे लीबिया-मिस्र के युद्ध का अंत हुआ था.
  • 1987 – हुल्डा क्रुक्स, 91 वर्ष की उम्र में, माउंट पर चढ़ गए जापान की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए क्रुक्स सबसे पुराना व्यक्ति बन गया था.

24 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

  • 1853 – ज्योतिषशास्त्र के मराठी विद्वान शंकर बाल कृष्ण दीक्षित का जन्म हुआ था.
  • 1911 – भारत के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पन्नालाल घोष का जन्म हुआ था.
  • 1924 – उर्दू के सुप्रसिद्द शायर व कवि नाजिश प्रतापगढ़ी का जन्म हुआ था.
  • 1935 – बारहवीं लोकसभा के सदस्य रामपाल उपाध्याय का जन्म हुआ था.
  • 1937 – प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता मनोज कुमार का जन्म हुआ था.
  • 1945 – बंगलोर स्थित ‘विप्रो कॉर्पोरेशन’ के अध्यक्ष, जो कम्प्यूटर सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम का विकास और उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन करती है अज़ीम प्रेमजी का जन्म हुआ था.
  • 1969 – अमेरिकी गायिका, निर्देशिका, नृत्यांगना जैरेफर लिंलोफेज का जन्म हुआ था.

24 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

  • 1939 – असम के सामाजिक कार्यकर्ता तरुण राम फुकन का निधन हुआ था.
  • 1980 – हिंदी चलचित्र अभिनेता उत्तम कुमार का निधन हो गया था.
  • 2017 – भारत के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद यशपाल (वैज्ञानिक) का निधन हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Kapil Sharma Show का हिस्सा बनने के बाद Sudesh Lehri ने खरीदी सैकेंड हैंड कार, Krushna Abhishek ने दी जानकारी
Next post PM Narendra Modi ने दी Guru Purnima की बधाई, Lord Buddha पर कही ये बात
error: Content is protected !!