आज के दिन ही नासा ने बृहस्पति से तीन गुना बड़ा ग्रह खोजा था, जानिए आज के दिन का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 सितंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
13 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1914: प्रथम विश्व युद्ध: जर्मनी और फ्रांस के बीच एस्ने की लड़ाई शुरू हुई.
1929: लिबिया के एल अज़िज़िया में धरती पर तब तक का उच्चतम तापमान दर्ज किया गया. छाया में मापा गया यह तापमान 136.4 डिग्री एफ (58 डिग्री सी) था.
लाहौर जेल में भूख हड़ताल के 63 दिनों के बाद जतिन दास की मौत हो गई.
1947: प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने 40 लाख हिंदुओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.
1948: उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल ने सेना को हैदराबाद में घुस कर कार्रवाई करने और उसे भारतीय संघ के साथ एकीकृत करने का आदेश दिया.
2000: भारत के विश्वनाथन आनंद ने शेनयांन में पहला फ़िडे शतरंज विश्व कप जीता.
2001: ओसामा बिन लादेन को पकड़ने हेतु अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर दबाव डाला गया.
2007: नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति से तीन गुना बड़े गृह का पता लगाया.
2007: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल फ़ेदकोव के आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्रीय कैबिनेट को भंग किया.
2008: दिल्ली में तीन स्थानों पर 30 मिनट के अंतराल पर एक के बाद एक चार बम विस्फोट हुए. इनमें 19 लोगों के मृत्यु और 90 से अधिक घायल.
2009: चन्द्रमा पर बर्फ़ खोजने का इसरो-नासा का अभियान असफल हुआ.
13 सितंबर को जन्मे व्यक्ति
1912: अमेरिकी अभिनेत्री रीटा शॉ का जन्म हुआ था.
1973:भारतीय अभिनेत्री महिमा चौधरी का जन्म हुआ था.
13 सितंबर को हुए निधन – Died on 13 September
1928: भारत के प्रसिद्ध कवि श्रीधर पाठक का निधन हुआ था.
1997: भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर गीतकार, शायर अंजान का निधन हुआ था.