पूर्व पार्षद ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर किसान के हितार्थ 5000 रुपये राशि दान की
बिलासपुर. पूर्व पार्षद व महामंत्री बिलासपुर कांग्रेस कमेटी,अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने हर माह की तरह कांग्रेस स्थापना दिवस के दिन किसान के हितार्थ 5000 रुपये की राशि अध्यक्ष प्रमोद नायक को दी. ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक श्री बाजपेयी ने जय जवान जय किसान के नारे को ले कर एक समय भोजन व साइकल से ही यात्रा कर रहें है.
कांग्रेस भवन में श्री बाजपेयी ने किसान के हितार्थ हर माह जो देते 5000 रुपये की राशि नायक को दी. कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञात हो कि श्री बाजपेयी पिछले 88 दिनों से एक समय भोजन व अपनी यात्रा सायकिल से ही कर रहें है. मरवाही चुनाव में भी श्री बाजपेयी ने सायकिल से चुनाव प्रचार किया था.
श्री बाजपेयी ने कहा यदि प्रदेश काँग्रेस कमेटी आदेश करे तो वह सायकिल से वर्धा में होने वाले कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में जाना चाहेंगे. आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के 136 वाँ स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य रूप से अटल श्रीवास्तव, विजय केसरवानी, प्रमोद नायक, अभय नारायण राय व प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जफ़र अली ने किया. अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, पूर्व पार्षद महामंत्री कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जंगल मितान.