May 6, 2024

गजरा चौक में 14 किलो गांजा सहित तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर.  पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह द्वारा  जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 30.10.2023 को जरिये मुखबीर के मोबाईल फोन से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति गजरा चैक सिरगिट्टी मे एक्टीवा स्कूटी क्रमांक सीजी10एई 4255 वाहन मे काला नीला रंग के बैग मे मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के फिराक मे है सूचना पर तत्काल गजरा चैक सिरगिट्टी मे सादी वर्दी मे टीम द्वारा घेराबंदी कर एक्टिवा क्रमांक- सीजी10 एई 4255 मे सवार तीन व्यक्तियों को पकडकर नाम पूछने पर अपना-अपना नाम 1. रवि बिंझाडे पिता श्याम राव बिंझाडे उम्र 26 वर्ष निवासी यादव नगर टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर 2. आगय मण्डल पिता जोसेफ मण्डल उम्र 24 वर्ष निवासी ताबराडा थाना आर उदयगिरी जिला गजपत उडीसा 3. रंजित रोहितो पिता सिलबानो रोहितो उम्र 19 वर्ष निवासी ताबराडा थाना आर उदयगिरी जिला गजपति उडीसा का होना बताये। संदेहियो के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा हुआ था। तीनो आरोपियों के कब्जे से गांजा कुल वजनी 14.200 कि.ग्रा. कुल कीमती 1,42,000 रूपये एवं एक्टिवा वाहन क्रमांक- सीजी10 एई 4255 कीमती 30,000 रू. जप्त कर तीनो आरोपियों के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, उप निरीक्षक कुंजबिहारी साहू, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्को एवं एसीसीयु सेल सउनि शोभनाथ यादव प्र.आर. देवमून सिंह पुहूप, आरक्षक तरूण केशरवानी, सत्या पाटले, सरफराज खान एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 4 डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
Next post गाय और उसके बच्चे को शेड विहीन करने वाले निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
error: Content is protected !!