May 2, 2024

गाय और उसके बच्चे को शेड विहीन करने वाले निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रेस क्लब में पहुंचकर प्रशासन से की गई अपील

बिलासपुर.  विगत दिनों शांति नगर निवासी राजेश तिवारी की स्वयं की भूमि पर निर्मित गौशाला पर नगर निगम ने किसी व्यक्ति विशेष की शिकायत पर बुलडोजर चलवा दिया। श्री तिवारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उनका पड़ोसी है जिन्हे गोबर की बदबू आती है।निगम द्वारा की गई करवाई से परेशान होकर श्री तिवारी ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर अपनी आपबीती बताई और निगम अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कार्रवाई को शर्मनाक बताया है।उन्होंने कहा कि बिलासपुर नगर निगम द्वारा की गई इस कार्यवाही से गौ माता व उसके बछड़े की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है।धूप बरसात से भी बचाव हेतु बनाये गये शेड को तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी वस्तु अथवा प्राणी के होने से आस पास के रहवासियो को अगर दिक्कत अथवा परेशानी हो रही थी तो प्रशासन के द्वार उसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता था। परन्तु इस मामले मे नगर निगम के द्वारा की गई कार्यवाही पर कई बड़े सवाल खड़े होते है। पिछले 20 दिनों से गाय व बछड़ा दोनो ही खुले आसमान के नीचे नगर निगम की कार्यवाही के कारण बरसात व धूप की यातना झेल रहे है। इस मुद्दे पर
 बजरंग दल व विश्वहिंदु परिषद के कार्यकर्ताओ ने नगर निगम कमीशनर का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।
एक सप्ताह मे उचित कार्यवाही नहीं होने पर एक बड़े आंदोलन का भी अल्टीमेंटम भी दिया था,उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होना समझ से परे है। मजबूर होकर प्रार्थी ने पत्रकारों के माध्यम से  एक बार पुनः  कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गजरा चौक में 14 किलो गांजा सहित तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
Next post नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
error: Content is protected !!