January 12, 2021
VIDEO : तालापारा में यूनानी औषधालय का भूमिपूजन किया गया
बिलासपुर. तालापारा वार्ड क्रमांक 26 रमजानी बाबा दरगाह के पास एनआरएचएम के योजनाअंतर्गत 14 लाख 39 हजार की लागत से यूनानी औषधालय निर्माण के लिए महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन के द्बारा भूमिपूजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण ,चौहान डॉ. प्रदीप शुक्ला जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. कोमल डोते, डॉ. विश्वनाथ पटेल, एमआईसी सदस्य सीताराम जायसवाल, राजेश शुक्ला, अजय यादव, पुष्पेंद्र साहू, भरत जुरयानी, क्रियान्वय एजेंसी सीजीएमएस के इंजीनियर भी उपस्थित थे।