एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें

File Photo

गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे उच्च शिक्षा मंत्री पटेल :  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउन्ड मंे आयोजित मुख्य समारोह में तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार एवं उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, जनशक्ति योजना विभाग के मंत्री उमेश पटेल ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रगान, प्रातः 9.05 बजे पुलिस एवं नगर सेना द्वारा राष्ट्र ध्वज की सलामी, प्रातः 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन एवं उद्बोधन तथा प्रातः 9.35 बजे कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र वितरण किया जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का दौरा कार्यक्रम : उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल 26 जनवरी को प्रातः 8.55 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर से प्रस्थान कर प्रात 8.59 बजे  पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर पहुचेंगे एवं गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 10 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर प्रातः 10.10 बजे छत्तीसगढ़ भवन आयेंगे एवं इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा। श्री पटेल प्रातः 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन से नंदेली जिला रायगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण :  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर प्रातः 7 बजे बंगले में, प्रातः 7.15 बजे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर में, प्रातः 7.30 बजे पुराना कंपोजिट बिल्डिंग में, प्रातः 7.40 बजे नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में  और प्रातः7.50 कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 28 जनवरी को :  जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 28 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई हैं। बैठक में कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग सिंचाई विभाग के्रडा विभाग, बीज निगम, उद्यानिकी विभाग एवं नर्सरी के अंतर्गत चल रहे कार्यांे की वित्तीय एवं भौतिक जानकारी पर समीक्षा एवं सभी विभागों के योजनाओं एवं कार्यांे की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति जानकारी एवं समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित कार्यांे की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कोरोना एवं वर्तमान बीमारी विषय पर जानकारी एवं चर्चा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत क्या-क्या कार्य वर्तमान में संचालित है। भौतिक एवं वित्तीय स्थिति क्या है। जिला एवं ब्लाक के नवीन सेट अप की जानकारी एवं कहां-कहां कौन सी योजना संचालित है। भौतिक वित्तीय स्थिति विस्तारपूर्वक जिला एवं जनपद पंचायत वार जानकारी एवं समीक्षा, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत मंे लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी एवं समीक्षा, वन विभाग द्वारा किए गए कार्य की वृक्षारोपण एवं अन्य निर्माणकी विकासखण्डवार जिलेवार जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत चल रहे समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, धान खरीदी के अंतर्गत सहकारिता विभाग एवं राजस्व विभाग की जानकारी एवं समीक्षा, खाद्य विभाग अंतर्गत राशन कार्ड की स्थिति एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर अंतर्गत चल रहे समस्त कार्यांे की जानकारी एवं समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग जिला एवं विकासखण्ड वार किए जा रहे कार्याें की वित्तीय जानकारी एवं समीक्षा, गौठान निर्माण एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना को गति देने के संबंध में एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 28 जनवरी को :  जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक गुरूवार 28 जनवरी 2021 शाम 4 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन की स्थिति खराब होने के कारण नवीन वाहन ब्याज की राशि से क्रय करने का प्रस्ताव, जिला पंचायत बिलासपुर, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में कितने शिक्षक संवर्ग कार्यरत है, एवं लगातार अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी एवं समीक्षा,  जिला पंचायत सदस्य, सभापति, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के द्वारा प्रस्तावित कार्याें की स्वीकृति, ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण के लंबित प्रकरण के निराकरण एवं बहाली के संबंध में, जिला पंचायत परिसर में वाहन व्यवस्था को व्यवस्थित करने बेजा कब्जा हटाने, पुरानी जर्जर बिल्डिंग को कण्डम घोषित कर गिरवाने एवं उक्त स्थिति पर नई बिल्डिंग निर्माण के लिए प्रस्ताव पर विचार, पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रतिनिधियों के लिए विश्राम गृह निर्माण पर चर्चा, जिला पंचायत में कण्डम वाहन एवं पुराने कागजात जो बड़ी तादात में है उनकी नीलामी के संबंध में एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

जीवनदीप समिति की बैठक स्थगित : संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में 29 जनवरी 2021 शुक्रवार को सुबह 11 बजे आयोजित जीवनदीप समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित :  11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें हम सभी की सहभागिता शत प्रतिशत सुनिश्चित होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान से लोगांे में जागरूकता आई है। मतदान हेतु युवा वर्ग में जो जागरूकता आई है उससे न केवल उनके परिवार जागरूक होंगे अपितु समाज भी जागरूक होगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कहा कि भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां युवाओं की बड़ी संख्या है। लोकतांत्रिक पद्धति को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। अपने मत का प्रयोग करते हुए हम सभी को देश की उन्नति में सहयोग करना चाहिए। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने कहा कि जो पात्र है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिये। मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है। मतदाता जागरूकता अभियान तभी सार्थक है जब व्यक्ति स्वतंत्र रूप से मतदान के लिए आगे आये। मैं आशा करता हूं कि आप सभी एक जागरूक मतदाता बनेंगे। डाॅ. अलंग द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्परा बनाये रखने तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण 2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही नये युवा मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र भी दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज ही इलेक्ट्रानिक फोटो पहचान पत्र (ई-इपिक)  लाॅन्च किया गया है। जिसके संबंध में जानकारी कार्यक्रम के दौरान दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक फोटो पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिसके आधार पर कोई भी मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र मोबाईल या कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकेगा।

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिक नियम अधिनियम 1956 की धारा 14 एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 3 के उप नियम 2 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका अधिकार क्षेत्र नगर पालिक निगम बिलासपुर होगा। इसी प्रकार तहसीदार बिलासपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका अधिकार क्षेत्र नगर पालिक निगम बिलासपुर होगा। रजिस्ट्रीकरण कार्य से संबंधित अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर बिलासपुर होंगे।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन 15 फरवरी तक :  विकासखण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगंवा में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु विकासखण्ड मस्तूरी के इच्छुक समूहों, संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 संख्या 05 बजे तक निर्धारित है। आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है।  आवेदन से संबंधित शर्ते एवं अन्य जानकारी हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी, तहसील कार्यालय मस्तूरी, कार्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटेल का अवलोकन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक का दौरा कार्यक्रम  :  छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) 28 एवं 29 जनवरी 2021 को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगी। डाॅ. श्रीमती नायक का 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे बिलासपुर आगमन होगा। विश्रामगृह में 11.30 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात् विश्राम गृह से श्रीमती नायक प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग आएंगी एवं बिलासपुर जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। इसके पश्चात् वे शाम 5 बजे से विश्रामगृह में आमजनों से मुलाकात के पश्चात् रात्रि विश्राम करेंगी। इसी प्रकार डाॅ. श्रीमती नायम 29 जनवरी को भी 11.30 के पश्चात् प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग में बिलासपुर जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई के पश्चात् शाम 5 बजे विश्रामगृह में आमजनों से मुलाकात करेंगी। शाम 6 बजे विश्रामगृह बिलासपुर से जिला रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

निविदा निरस्तीकरण की सूचना  :  दूसरी वाहिनी मुख्यालय छसबल सकरी द्वारा वाहिनी मुख्यालय में महिला बैरक मय टायलेट बाथरूम निर्माण कार्य (क्रमांक 1 एवं 2) कुल 2 नग निमार्ण के लिए अल्पकालीन निविदा प्रकाशित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।

निःशुल्क कैंसर उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन :  जिला चिकित्सालय बिलासपुर में आज निःशुल्क कैंसर उपचार एवं परामर्श शिविर का ई-कैम्प के माध्यम से आयोजन किया गया है। यह आयोजन एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत् किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार गुप्ता, एनसीडी सेल की नोडल अधिकारी डाॅ. के. वैष्णव मौजूद थी। शिविर में भेषज विशेषज्ञ डाॅ. बी.पी. सुषमा कुजुर द्वारा 14 लोगों की जांच की गई। कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पेण्डारकर एवं डाॅ. सी.एल. त्रिपाठी द्वारा तकनीकी सहयोग द्वारा आनलाईन परामर्श दिया गया। इस शिविर में 3 कैंसर एवं 10 संदेही मरीज पाये गये। कैंसर से बचाव, इसके उपचार एवं कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए जानकारी से लोगों को अवगत भी कराया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!