नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने बहला-फुसलाकर नाबालिक को साथ ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत बालिका को मुक्त कराया है । सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र रहने वाली महिला ने 16 नवंबर 2020 को अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण किए जाने संबंधी रिपोर्ट लिखाई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से दूध लेने निकली थी जो वापस नहीं आई। बाद में उन्हें कुन्द्ररा पारा निवासी आरोपी अमित यादव के साथ देखे जाने की जानकारी मिली ।पुलिस ने गुम इंसान कायम कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की 12 फरवरी 2021 को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से यह जानकारी मिली आरोपी रतनपुर व पाली के बीच कहीं छिपा हुआ है। सिरगिट्टी टी आई के निर्देश पर टीम गठित कर मौके में दबिश दी गई. पुलिस ने आरोपी अमित यादव के कब्जे से अपहृत बालिका को मुक्त कराया व महिला अधिकारी के समक्ष पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि आरोपी शादी करने का झांसा देकर साथ ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है । मेडिकल जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी अमित यादव को धारा 363 एवं 376 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।