30 मिनट ट्रेडमिल पर दौड़ने के बजाए घर पर देखें भूतिया फिल्में, होगी कई गुना कैलोरी बर्न

आपने अक्सर सुना होगा कि अच्छा खान पान और दिनचर्या से आप सेहतमंद रहते हैं। लेकिन क्या आपने पहले कभी सुना है कि हॉरर फिल्में देखों इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। नहीं, तो चलिए जानते हैं कैसे हॉरर फिल्में आपकी सेहत को फायदा पहुँचाती हैं।

हम सभी ने बचपन में डरावनी कहानियां सुनी हैं और फिल्में देखी हैं। फिल्मों और कहानियों के दौरान हमारे शरीर के अंदर कुछ अजीब सा ही होने लगता है। जिसे आप डर भी कह सकते हैं, सस्पेंस भी और जिज्ञासा भी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हॉरर फिल्में देखने से आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है।

फिल्में हमारे जहन पर एक अलग असर छोड़ जाती हैं। जिसे देखने के बाद हम अक्सर उन कहानियों के किरदारों और घटनाओं में खोए रहते हैं। हॉरर फ़िल्मे देखने वाले लोग तो अक्सर रात को फिल्म देखने के बाद बाथरुम तक जाने से डरने लगते हैं। पर इन सारी चीजों के अलावा हॉरर फिल्में हमारी सेहत पर किस तरह और कैसा असर डालती हैं, चलिए जानते हैं।

बैठे बैठे घटाए कैलोरीज

आपको पता है आलसी लोगों की एक खास बात होती है। वह हर काम को करने का सबसे सरल तरीका ढूंढ लेते हैं। अगर आप भी इसी कैटैगिरी में आते हैं, तो आपके लिए हॉरर फिल्में देखना बेहद फ़ायदेमंद रहेगा। दरअसल 90 मिनट की हॉरर फिल्में देखने पर आप 113 कैलोरीज तक जला लेते हैं। जबकि इतनी कैलोरी जलाने के लिए आम आदमी को 30 मिनट की वॉक करनी पड़ती है। सोचिए मत आज रात को ही कुछ कैलोरीज कम कर लीजिए।

एंग्जायटी की करे छुट्टी

दिमाग भविष्य के लिए होता है तैयार

हाल ही में हॉरर फिल्मों को लेकर कुछ शोध हुए हैं, जो बताते हैं कि हॉरर फ़िल्मे देखने से हमारे मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर निकलते हैं। यह हमें कुछ समय के लिए अधिक सतर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फिल्म की इसी ख़ासियत की वजह से हम भविष्य में आने वाली परिस्थितियों के लिए भी तैयार हो जाते हैं।

इम्यून सिस्टम होता है बेहतर

अच्छा महसूस कराती हैं हॉरर फिल्म

हॉरर फिल्म देखते वक्त जब हम डर का अनुभव करते हैं, तो हमारे मस्तिष्क में डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे केमिकल्स रिलीज होने लगते हैं। यह केमिकल्स हमें अच्छा महसूस कराने वाले होते हैं। यही केमिकल्स तब भी निकलते हैं जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी रिलेशनशिप को मजबूत करना है, तो अपने पार्टनर के साथ एक हॉरर फिल्म देखें। क्योंकि यह तरीका सबसे सही है जब आप उनके अधिक करीब आ सकेंगे।

अच्छा महसूस कराती हैं हॉरर फिल्म

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!