April 2, 2021
ग्राम हरदी में जुआ खेलते 6 पकड़ाये, पुलिस को देख कुछ जुआरी भाग निकले
बिलासपुर. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरदी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं,सूचना को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना सिरगिट्टी से पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । जहाँ ग्राम हरदी खार से जुआ खेल रहे व्यक्तियों की घेराबंदी की गई। जिसमें कुछ व्यक्ति मौके से भाग निकले मौके कुल 06 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई तथा कुल 16800 रुपये की जप्ती की गई। नाम आरोपी – 1 विवेक गोले निवासी दयालबंद बिलासपुर ,2 ललित शर्मा निवासी तोरवा थाना के पीछे, 3 जीत बोले निवासी दयालबंद,4विनायक भट्ट निवासी टिकरापारा बिलासपुर ,5 राकेश सिंह निवासी दयालबंद नारियल कोठी, 6 चांद शंकर निवासी दयालबंद उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक गुलाब पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप,आरक्षक सैय्यद साज़िद, मनीष सिंह,सतेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।