टिकट चेकिंग अभियान से 1,44,545 रूपये की वसूली

बिलासपुर. प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली के निर्देशानुसार तथा वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम हेतु लगातार टिकट चेकिंग अभियान मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
इसी संदर्भ में दिनांक 06 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2019 तक मंडल से गुजरने वाली गाडियों में योजनाबद्ध तरीके से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री के.सी.स्वाइन के नेतृत्व में सीनियर डीसीएम, डीसीएम एवं एसीएम टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाडियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं अतिरिक्त लगेज के साथ यात्रा करते पाये गये यात्रियों पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की गई।
इस अभियान में कुल 663 मामलों से 1,44,545 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 75 मामलों से 44,870 रूपये, अनियमित टिकट के 141 मामलों से 57,745 रूपये तथा बिना बुक किये गये लगेज के 447 मामलों से 41,930 रूपये शामिल हैं।