May 4, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

आईटीआई बिल्हा में आयरन स्कैप की नीलामी :  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिल्हा में आयरन स्कैप की नीलामी प्रस्तावित है। जो आवेदक इस नीलीमी में इच्छुक हो वे 15 दिवस के भीतर संस्था में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते है। उक्त समय सीमा में प्राप्त आवेदनकर्ता ही नीलामी में भागीदारी हो सकते है। विस्तृत जानकारी संस्था में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।

आईटीआई सिरगिट्टी में कोपा व्यवसाय में प्रवेश के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त तक : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिरगिट्टी बिलासपुर में सत्र 2021-2022 हेतु कोषा व्यवसाय के आनलाईन प्रवेश की जानकारी एन.आई.सी. बिलासपुर के वेबसाईट  http://cgiti:cgstate.gov.in/    में जाकर व्यवसाय हेतु प्रवेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रवेश के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2021 तक निर्धारित है।

स्वावलम्बन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना :  भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान हेतु यूनिक आईडी परियोजना के तहत् प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए 1 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वावलम्बन माह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस येाजना के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांग जनों की पहचान ग्राम स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्र में स्वावलम्बन रथ के द्वारा रोड मैप के अनुसार भ्रमण कर दिव्यांग जन जिनका यूनिक आईडी कार्ड नहीं बना है। उनसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज दो फोटो प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए जन जागरूकता एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तैयार किए गए स्वावलम्बन  रथ को अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री खलखो द्वारा कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक ए.के सोनी, श्रीमती रामेश्री, जी आर चंद्रा, डीके लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। स्वावलम्बन रथों का संचालन विभागीय कला पथ दल के विजय कुमार केशकर, एल डी भांगे, के.के कश्यप, राजेश सिसोदिया, रविन्द्र कुमार तिवारी, पुनाराम ध्रुव, राधेश्याम यादव एवं डीएल बरेठ द्वारा किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा रतनपुर के बालिका शासकीय हायर सेकेंडरी एवं शहीद नूतन बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन : जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सावंत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, सचिव डाॅ0 सुमित कुमार सोनी द्वारा आज दिनांक 05.08.21 को रतनपुर स्थित बालिका शासकीय हायर सेकेंडरी एवं शहीद नूतन बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा खोले गए लीगल एड क्लब का निरीक्षण किया गया। जिसमें वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा संबंधी जानकारी दी गई उनके द्वारा शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए निःशुल्क कानूनी सहायता, नागरिकों के मूलभूत अधिकार, मौलिक कर्तव्यों, महिला उत्पीडन, महिलाओं से संबंधित अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकार के अन्तर्गत महिलाओं का भरण-पोषण, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधि0 2005, दहेज निवारण कानून, छ0ग0टोनही प्रताडना अधि0 2005, महिलाओं के भरण-पोषण संबंधी पति से अधिकार, अनैतिम व्यापार निवारण अधिनियम 1956, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधि0 2013, हिंदू उत्तराधिकार अधि0 1956 में महिलाओं का संपत्ति मंे अधिकार कानून के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा मुद्रित पुस्तकें, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण किया गया जिससे अधिक से अधिक आमजन मे विधिक सेवा के प्रति लोग जागरूक हो सके।

गरिमामय होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, कोविड महामारी को देखते हुए होंगे सीमित कार्यक्रम : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त 2021 को समारोह का आयोजन गरिमामय तरीके से किया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जायेगी एवं सीमित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव के लिये जारी सभी निर्देशों का इन आयोजनों में पालन करना आवश्यक होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जिला स्तर पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जाएगी। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के लिए जारी निर्देशों मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा। तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह नहीं होंगे। जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में मुखिया द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। जो शैक्षणिक संस्थान खुले हुए हैं वहां छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन नहीं होगा। राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगे। इसे देखते हुए जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9 बजे के पूर्व सम्पन्न किया जायेगा, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य समारोह में भाग ले सकें।
विभाग एवं कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहण तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 6 अगस्त को : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 6 अगस्त को शाम 4 बजे शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे। बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त को :  जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त 2021 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में जिला पंचायत अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में होेने वाली संक्रामक बीमारी एवं कोविड-19 से बचने के लिए किये गए कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, उद्योग विभाग अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा एवं जानकारी, वन विभाग, वन विकास निगम, सामजिक वानिकी एवं पर्यावरण विभाग द्वारा वृक्षारोपण एवं निर्माण कार्याें की विकासखण्ड एवं जिलेवार जानकारी एवं समीक्षा, कृषि विभाग, बीज निगम के अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत रेडी टू ईट जिला विकासखण्डवार किए जा रहे कार्य की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी एवं समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत कौन सी योजना संचालित है भौतिक वित्तीय स्थिति विस्तारपूर्वक जिला एवं जनपद पंचायतवार जानकारी एवं समीक्षा, मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नेशनल हाईवे के अंतर्गत कार्याें की जानकारी एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री से अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की मुलाकात
Next post पार्टी कह रही है बीना चेहरे के लड़ेगी चुनाव, रमन सिंह कह रहे है मैं भी एक चेहरा
error: Content is protected !!