कलेक्टर ने किया बिल्हा में छात्रावासों का निरीक्षण

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने बिल्हा में आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावासों में पौष्टिक भोजन के साथ-साथ खेलकूद व मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बिल्हा में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास और पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्राओं से बातचीत कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। छात्राओं को सेनेटरी पैड नियमित रूप से उपलब्ध नहीं कराने पर उन्होंने अधीक्षिका को फटकार लगाई। कलेक्टर ने प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में रसोई घर का निरीक्षण किया और मेनू चार्ट का अवलोकन कर मेनू में पौष्टिक भोजन शामिल करने के निर्देश दिये। रसोई में जाकर छात्राओं के लिये तैयार हो रहे भोजन का अवलोकन किया। भंडार गृह में जाकर उपलब्ध खाद्य सामग्री को देखा। छात्रावास अधीक्षिका को निर्देश दिया कि चांवल, दाल के साथ सब्जी अनिवार्य रूप से दिया जाये। कलेक्टर ने छात्रावास की बालिकाओं से जानकारी ली कि खाली समय में उनका मनोरंजन का साधन क्या है। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिया कि बच्चों के लिये छात्रावास में स्वस्थ मनोरंजन हेतु खेलकूद सामग्री भी उपलब्ध करायें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जब भी वे दौरे पर जाये ंतो छात्रावासों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें।