May 2, 2024

रेलयात्री का लैपटॉप मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी समेत खरीदार गिरफ्तार

बिलासपुर. ऋषि कुमार शुक्ला , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त , रेसुब मंडल बिलासपुर  के आदेशानुसार  टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर को जीआरपी बिलासपुर से समन्वय कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । आदेशानुसार प्रभारी टास्क टीम उप.नि.डी. के. सिंह,स.उप.नि.-एस. एल. बघेल एवं बल सदस्यों के द्वारा साइबर सेल बिलासपुर से प्राप्त टेक्निकल एविडेंस के सहयोग से एवं मुखबिर सूचना मिला की आरोपी लगातार ट्रेनों में आवाजाही करता है जिस क्रम में दिनांक -22.07.22 को टास्क टीम एवं जीआरपी बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या -18477 में बिलासपुर से पेंड्रा रोड स्टेशन तक चेकिंग एवं गुप्त निगरानी हेतु तैनात हुए दौराने चेकिंग एक ब्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़ा गया पूछने पर अपना नाम -नरेंद्र साहू उर्फ़ – नेमु पिता -जीवन साहू उम्र -26 साल निवासी -खैरमाई चौक पुराना गौरेला  वार्ड न.-08 थाना -गौरेला जिला -गौरेला पेंड्रा मरवाही (छ. ग.) बताया  जिसे पेंड्रा रोड स्टेशन में उतार कर कड़ी पूछताछ करने पर बताया की दिनांक -02.07.22 को गाड़ी संख्या -18242 से मेरे द्वारा एक यात्री के बैग से मोबइल और लेपटॉप को चोरी कर लेपटॉप को खैरमाई चौक स्थित शिव मोबाइल दुकान के संचालक नाम -कृष्णा राठौर  पिता – गेंद लाल राठौर उम्र -24 वर्ष  फार्मटोला, पकरिया गौरेला को बेचना बताया  एवं चोरीत मोबाइल को मेरे नशे की हालत में होने की स्थिति में किसी अन्य ब्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया जाना बताया ।कथन के आधार पर शिव मोबाइल से मौक़े की जब्ती की कार्यवाही कर चोरीत डेल कंपनी की लेपटॉप कीमत लगभग 35000 को जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों को जीआरपी थाना बिलासपुर में लाकर अ. क्र. -74/22 धारा -379,411आई पी सी दिनांक 13.07.22 के तहत अपराध में सम्बद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पंजाबी समाज का गौरव : पंजाबी युवा समिति ने समाज के मेधावी बच्चों का किया सम्मान
Next post प्याज का इस तरह से करे सेवन, Weight Loss में मिलेगा फायदा
error: Content is protected !!