December 27, 2021
गांजा बेचने के प्रयास में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा थाना प्रभारियों को नशे के व्यापार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है lइसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किया गया थाl इसी दौरान सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि 02 युवक बाईक में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर बिक्री के प्रयास में घूम रहे है lजिन्हें पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम बना कर गणेश नगर के पास सड़क किनारे टीम लगाई गई lजहां रेड कार्यवाही के दौरान आरोपीगण विजेंद्र भारद्वाज और विजय यादव के कब्जे से 3.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त बाइक भी जप्त की गई।मामले में अपराध क्रमांक 744/21 धारा 20 b(NDPS) एक्ट दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।