VIDEO : अमित बघेल द्वारा धर्म गुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक जैन समाज के साधु-संतों/धर्म गुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए जैन समाज के पदाधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही की मांग की तथा जिलाधीश कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे समाज के लोगों ने कहा कि राज्य में आदिवासियों को भड़काते हुए जैन मुनियों के खिलाफ जो टिप्पणी की गई उसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे।

मालूम हो कि वाट्सएप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से  पता चला है कि 25 मई को ग्राम तूएगोंदी, थाना गुंडरदेही जिला बालौद में आदिवासियों पर हमले को लेकर जिला बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान मंच से छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक एवं अहिंसक जैन समाज के धार्मिक गुरुओं के खिलाफ अभद्र अनर्गल एवं बहुत ही अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए जैन समाज का अपमान किया गया। सारे विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, आपसी प्रेम सद्भाव एवं भाईचारो बढ़ाने वाले जैन मुनियों के बारे में ऐसी धारणा रखने वाले और खुले मंच से उनके प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर अमित बघेल ने जहर घोलने का काम किया है। अमित बघेल के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!