जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिल्हा शाखा में फैली अव्यवस्था को लेकर जसबीर सिंह ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह इन दिनों बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आम ग्रामीणों को हो रही परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिल्हा शाखा में किसान भाईयों को हो रही समस्या को लेकर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। यहां लगभग 22000 किसानों का खाता है। यहां 85 गांवों के किसान अपना पैसा निकालने व जमा करने आते हैं। इस बैंक में दो सालों से किसानों के पास बुक की एंट्री नहीं हो रही है। प्रिंटर आये दिन खराब रहता है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषा अध्यक्ष जसबीर सिंह ने मांग की है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिल्हा के अंतर्गत 85 गांव हैं। इसलिये दगोरी और बरतोरी में भी शाखा की व्यवस्था की जाये। बिल्हा में जिस भवन में बैंक का संचालन किया जा रहा है वहां भारी अव्यवस्था है। यहां पीने को पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। किसानों को एक दिन में मात्र 49 हजार रूपये देने की व्यवस्था की गई है ज्यादा की जरूरत होने पर किसान भाईयों को दूसरे के सामने हाथ फैलाना पड़ता है या फिर उधार लेना पड़ रहा है। किसानों के पास बुक में सहीं समय में एंट्री नहीं हो रही है जिसके कारण उन्हें खाता में पैसे कितना है इसकी जानकारी ठीक से नहीं रहती। बैंक के कुछ कर्मचारी छोटी छोटी जानकारी देने के एवज में किसानों से पांच सौ रूपये वसूल रहे हैं। बैंक के अधिकारियों को खाता धारकों की बढ़ती संख्या और रोजाना उमडऩे वाली भीड़ से कोई लेना देना नहीं है और न इसके लिये उन्होंने ऊपरी स्तर पर पत्राचार किया गया है। आम पार्टी के नेता जसबीर सिंह ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में व्याप्त समस्या के समाधान के लिये कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।