VIDEO : मुख्य मार्ग में शराब दुकान खोलने की तैयारी, महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जरहाभाठा के लोगों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। इन लोगों का कहना है कि राजीव गांधी चौक और इन्दू चौक के बीच मुख्य मार्ग में शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है। उक्त शराब दुकान के संचालित होने से यहां रहने वालों का जीना मुश्किल हो जाएगा। खासकर महिलाओं और युवतियों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

शराब दुकाने खोले जाने का एक स्वर में विरोध करते हुए महिलाओं और युवतियों ने बताया कि जरहाभाठा वार्ड क्रमांक 23 डॉ. बसंत पहारे क्लीनिक के बगल में मुख्य मार्ग पर शराब दुकान खोले जाने की जानकारी मिली है। इससे पूर्व भी यहां पर शराब दुकान का संचालन कियाजाता था यहां दिन छेड़छाड़ और मारपीट की घटनाएं होती है। जनविरोध के चलते यहां से शराब दुकान को हटाया गया था, अब फिर से यहां पर शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है। इस शराब दुकान को अगर खोला गया तो मोहल्ले वासी उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। पूर्व पार्षद शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवतियां और महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंंचकर सिटी मजिस्टे्रट अजीत पुजारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के निराकरण के लिये आह्वान किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!