May 13, 2024

बैशाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

बिलासपुर. वैशाखी त्यौहार सिख धर्म के पवित्र त्यौहारों में से एक है। वैशाखी त्यौहार हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है और सौर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।वैशाखी विशेष रूप से पंजाब और उत्तर भारत के राज्य में मनाया जाता है। सिख समुदाय के लिए वैशाखी का एक विशेष अर्थ है क्योंकि यह खालसा की स्थापना का प्रतीक है। इस दिन, दसवें और अंतिम गुरु – गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों को खालसा या शुद्ध लोगों में संगठित किया। ऐसा करके, उन्होंने उच्च और निम्न के मतभेदों को समाप्त कर दिया और स्थापित किया कि सभी मनुष्य एक समान हैं।सिख पंथ के नानकशाही कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह के पहले दिन को वैसाखी त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है।हालांकि खालसा की स्थापना के बाद  वैसाखी का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया दयालबंद स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सभी साध संगत के लिए भजन कीर्तन का आयोजन किया गया अमृतसर से आए भाई संतोष सिंह जी हजूरी रागी जत्थे के द्वारा साध  संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया गया। वहीं गुरुवार को बैसाखी पर्व के अवसर पर दयालबंद गुरुद्वारे में सुबह से ही विशेष दीवान सजाया गया जहां हजूरी रागी जत्थे के द्वारा सभी साध संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया गया इस मौके पर आदर्श पंजाबी महिला संस्था के द्वारा गुरुद्वारे में आने वाले सभी साध संगत को शरबत का वितरण किया गया इस मौके पर आदर्श पंजाबी महिला समिति की अध्यक्ष पम्मी गुंबर, संस्थापिका शशि आहूजा, सचिव श्रद्धा खंडूजा, कोषाध्यक्ष रेशम कौर गंभीर ने खुद गुरुद्वारे में आने वाले लोगों को शरबत वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पूरी मनायी गई
Next post डकैती करने वाले तीन पकड़ाये, 4 आरोपी फरार
error: Content is protected !!