स्व. अजीत जोगी की भांजी ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व व कार्यशैली से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद कुमार जोगी की भांजी डॉ. आराधना आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। इससे पूर्व भी सैकड़ों की संख्या में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं। आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. आराधना ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस से जनता राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ही एक विकल्प है। डॉ. आराधना की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि डॉ. आराधना दास और ज्यादातर सुलझे हुए लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं हमें खुशी है कि राज्य में हम भ्रष्ट नेताओं से मुक्त पार्टी में काम कर रहे हैं। डॉ. आराधना सेवा द लेप्रोसी मिशन चंद्रखुरी में अपनी नि:शुल्क सेवा दे रही है वे पूर्व में लायंस क्लब, उत्कर्ष की प्रेसिडेंट और बीएनआई बिलीवर्स, बिलासपुर की प्रथम प्रेसिडेंट भी रहीं हैं। छ.ग. के प्रथम मुख्यमंत्री की भांजी होने का भी आम आदमी पार्टी को लाभ मिलेगा।