January 7, 2022
एक केक को लेकर 7 साल चली कानूनी जंग, जानें आखिर क्या थी वजह?
लंदन. एक केक (Cake) को लेकर सात साल तक अदालती लड़ाई लड़ने वाले शख्स को अंत में हार का सामना करना पड़ा है. समलैंगिक अधिकारों के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति (Gay Rights Activist) ने बेकरी (Bakery) पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसका कहना था कि बेकरी ने केक पर ‘सपोर्ट गे-मैरिज’ लिखकर देने से इनकार कर दिया, जो सीधे तौर पर भेदभाव है.