पैसों की लेनदेन कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी कोटवार गिरफ्तार

बिलासपुर. रतनपुर पुलिस ने बताया कि  दिनांक 19.05.2022 को प्रार्थी सहदेव कुमार राज पिता होरीलाल राज उम्र 31 साल निवासी ग्राम बछालीखुर्द थाना रतनपुर का लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बछाली खुर्द का कोटवार राजेश कुमार गंधर्व पिता अमृतलाल गंधर्व निवासी ग्राम बछालीखुर्द थाना रतनपुर का ग्राम बछालीखुर्द के किसानों से पर्ची बनवाने, फौती उठवाने, जमीन नामांतरण करवाने के नाम पर गाँव के रामप्रसाद विश्वकर्मा, भरत विश्वकर्मा, प्रीति बाई विश्वकर्मा से 24000 रूपये जगमोहन विश्वकर्मा से 9500 रूपये, अमरूत यादव से 4000 रूपये, कार्तिक जायसवाल से 8000 रूपये, गणेशराम गोंड़ से 8000 रूपये, लक्ष्मण जगत से 10000 रूपये, दिलीप केंवट से 10000 रूपये, उमेष्वर तिवारी से 3000 रूपये, रमाशंकर यादव से 11000 रूपये, रूपकुंवर गोंड़ से 2000 रूपये, रामधुन पोर्ते से 18000 रूपये, तथा हीरा सिंह गोंड़ से 15000 रूपय जुमला रकम 1,22,500 रूपये ले लिया है। जो रकम लेकर काम नहीं कर रहा है। तथा रकम वापस नहीं कर रहा है। इस प्रकार राजेश कुमार गंधर्व कोटवार के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर पैसो की लेनदेन कर धोखाधड़ी किया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया आरोपी राजेश कुमार गंधर्व कोटवार के घर में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जो आज दिनांक को माननीय न्यायालय कोटा में पेश किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!